Vivo X200 Launch Date In India : Vivo इस साल का सबसे पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Vivo X200 है । ये फोन Ip69 के रेटिंग के साथ लॉन्च होने वाला है जो इस फोन को प्रीमियम डिजाइन स्ट्रॉन्ग बॉडी देने वाला है । हाल ही में Vivo ने अपना एक स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra को लांच किया था जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। इस फोन में 90W की फास्ट चार्जर के साथ 30W की वायरलेस चार्जर भी दी जायेगी ।
जैसा कि आप में से काफी लोगों को पता होगा कि Vivo एक स्मार्टफोन और टेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक है जो ज्यादातर अपने डिजाइन, कैमरा की क्वालिटी के बारे में भारत में नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस है। अभी हाल ही में Vivo के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले इसकी लीक्स सामने आई हैं जिसके मुताबिक इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी होने वाली है इसके अलावा इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर Mediatek Dimensity 9400 और 200MP का टेलीफोटो दिया जायेगा जो की एक प्रीमियम सेगमेंट वाला स्मार्टफोन होने वाला है । इस फोन के Highlights, Specifications, Price और Vivo X200 Launch Date In India के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है।
Vivo X200 Highlights
- Display: 6.78″ 120hz 1.5K LTPO Curved Oled
- Camera : Triple, 50MP OIS + 50MP Ultra Wide + 200MP 3x Telephoto 50MP Front Camer
- Battery & Charger : 6000mAh | 90W + 30W Wireless Charger
- Processor : Mediatek Dimensity 9400
- Price : 48,000 (Expected)
Vivo X200 Specifications
Display : Vivo X200 में 6.78 इंच की 120Hz 1.5K LTPO 10-bit माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलने वाला है , OLED डिस्प्ले होने के वजह से आंखो को सुरक्षित रखने वाला है । 120Hz रिफ्रेश रेट से फोन स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनता है, जो न सिर्फ वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देती है बल्कि गेमिंग के शौकीनों के लिए भी इसे खास बनाती है।
Camera : इस फोन की कैमरा काफी बवाल होने वाली है क्योंकि इस फोन में 50MP LYT 818 1/1.28″ f/1.57 OIS मेन कैमरा, जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो वाइड एंगल शॉट्स के लिए बेहतरीन है इसके अलावा इस फोन में 200MP ISOCELL HP9 1/1.4″ पेरिस्कोप कैमरा, जो दूर की चीजों को बेहद क्लियर तरीके से कैप्चर करता है फ्रंट कैमरा की अभी कोई खास डिटेल नही बताई गई है।
Battery : इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन तक मस्त आराम से यूज कर सकते है इसके साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है और यूजर्स को बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं होने वाली है ।
Processor : Vivo X200 में Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर यूज किया गया है जो इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है , इस फोन में आप 60 से 90fps में BGMI खेलने के साथ , एडिटिंग जैसे काम कर सकते है , यह प्रोसेसर फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस देने लगाया गया है जो ग्राफिक्स-इंटेंसिव ऐप्स को भी आसानी से हैंडल करता है।
Storage & RAM : ये फोन 256GB 12GB RAM और 512GB 16GB RAM के साथ लॉन्च होने वाला है , जिसमें आप काफ़ी ज्यादा डाटा , फोटोज , वीडियो और ऐप्स इंस्टॉल कर सकते है ।
Vivo X200 Price
यह फोन फिलहाल दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसकी स्टार्टिंग कीमत भारत में 48,999 से 62,999 तक होने वाले हैं इस फोन की कीमत इसके स्टोरेज और कलर वेरिएंट के अनुसार बदलेगी।
Vivo X200 Launch Date in India
इस फोन की भारत में लॉन्च डेट ऑफिशियल अभी कंफर्म नहीं की गई है लेकिन यह फोन चाइना में 14 अक्टूबर 2024 को लांच होने वाला है, जिसमें से कन्फर्म है की ये फोन ग्लोबली जल्दी ही लॉन्च होने वाला है ।
और आगे ये भी पढ़ें : Oppo K12 Plus Launch Date In India : 6400mAh बैटरी और Powerful प्रोसेसर के साथ लॉन्च जाने क्या है कीमत!