Oppo A3x 4G : अगर आप एक बजट फ्रेंडली बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये फोन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है क्यों कि हाल ही में Oppo ने एक कमल का स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं जिसका नाम Oppo A3x 4G है ,बताया जा रहा हैं इस स्मार्टफोन में शानदार बैटरी और स्नैपड्रेगन के पावरफुल प्रोसेसर दिया गया हैं। Oppo A3x 4G IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बचाने के लिए बनाया गया है। इस प्राइस सेगमेंट में IP54 रेटिंग का मिलना एक बेहतरीन फीचर है।
जैसा है आप सभी लोग को पता है कि Oppo एक टेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं। ओप्पो ज्यादा तर अपने मिड रेंज वाले फोन की कैमरा पे फोकस करता है लेकिन इस बार ओप्पो ने तो कमाल ही कर दिया क्यों को हाल ही में ओप्पो ने एक स्मार्टफोन को लांच किया हैं जिसका नाम Oppo A3x 4G हैं इस स्मार्टफोन में पावरफुल Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर और 5100 mAh की बड़ी बैटरी जैसी फीचर्स दी है। Oppo A3x 4G Specifications, Features और Price के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है।
OPPO A3x 4G Specifications
- Display : 6.67″ HD+ 90Hz, IPS LCD Display
- Camera : 8MP Rear & 5MP Front Camera
- Battery & Charger : 5100 mAh & 45W Fast Charging
- Processor : Snapdragon 6s Gen 1
- Price : ₹8,999 (Starting)
Oppo A3x 4G Features
Display : Oppo A3x 4G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे तेज धूप में भी डिस्प्ले साफ दिखाई देता है। बड़ी स्क्रीन और स्मूथ रिफ्रेश रेट की वजह से आपको एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा ।
Camera : Oppo A3x 4G में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस कैमरा की मदद से आप बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो कैप्चर कर सकते है, इसके अलावा आप इस फोन में फ्रंट वीडियो रिकॉर्ड और फ्रंट कैमरा से आप क्लियर सेल्फी और वीडियो कॉल्स का आनंद ले सकते हैं।
Battery : इस स्मार्टफोन में 5100 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। साथ ही इस फोन में USB Type C सपोर्ट की, 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला हैं जिस से आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं, जिससे आप समय की बचत कर सकते है।
Processor : इस फोन में काफी पावरफुल प्रोसेसर दी गई है क्यों कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो आम तौर पे ₹10,000 से ₹15,000 की स्मार्टफोन में आती है । यह प्रोसेसर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आता है, जिससे आप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और सामान्य ऐप्स का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। इस प्राइस रेंज में यह एक शानदार प्रोसेसर है।
Storage & RAM : Oppo A3x 4G दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है 4GB RAM + 64/128GB स्टोरेज इस रैम और स्टोरेज के साथ आप डेली उसे और इंपॉर्टेंट फाइल स्टोर कर सकते हैं।
Oppo A3x 4G Price
Oppo का ये फोन फिलहाल China में लॉन्च हुआ है। भारत में Oppo A3x 4G की कीमत लगभग ₹8,999 होने की उम्मीद है। इस कीमत में Oppo का ये स्मार्टफोन भारत में बजट और फीचर्स दोनों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा । लॉन्च होने के बाद आप इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।
यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo का ColorOS एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस है, जिसमें कई कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन्स और स्मार्ट फीचर्स दी गई है है।
और आगे ये भी पढ़ें : Oppo Pad 3 Pro : Powerful प्रोसेसर के साथ भारत में होगा लॉन्च, मात्रा इतने के बजट में!