SSC OTR 2025 Important Update जल्दी करे आवेदन, वरना नहीं भर सकेंगे फॉर्म - Hind Bharat24

SSC OTR 2025 Important Update जल्दी करे आवेदन, वरना नहीं भर सकेंगे फॉर्म

Naman Kumar
5 Min Read

SSC OTR 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को अपडेट करते हुए नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। इस नए पोर्टल पर सभी एस्प्रेंट को फ्रेश One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले की वेबसाइट पर पंजीकृत उम्मीदवारों को भी दोबारा नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह OTR प्रक्रिया भविष्य में आने वाली सभी SSC भर्तियों के लिए आधार बनेगी। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, उम्मीदवार किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी एक ही डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

SSC OTR Registration 2025
Step 1 सबसे पहले SSC की नई ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोलें।
Step 2  होमपेज पर आपको “New Registration” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Step 3 अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कक्षा 10वीं का रोल नंबर भरें।
Step 4 सारी जानकारी भरने के बाद उसे एक बार वेरिफाई करें और फिर फॉर्म सबमिट करें।
Step 5 आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा। उसे सही तरीके से दर्ज करें।
Step 6 OTP इंटर करने के बाद आपकी स्क्रीन पर One Time Registration (OTR) नंबर दिखाई देगा। इसे सुरक्षित रखें।
Step 7 आपके ईमेल पर एक डिफॉल्ट पासवर्ड भेजा जाएगा। सबसे पहले इसे बदलें और एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
Step 8 नया पासवर्ड सेट करने के बाद दो सिक्योरिटी प्रश्न चुनें ताकि भविष्य में पासवर्ड भूलने पर उसे आसानी से रिकवर किया जा सके।
Step 9 अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और नागरिकता, श्रेणी, स्थायी पता, स्थानीय पता जैसी अन्य जानकारी भरें।
Step 10 “Preview” बटन पर क्लिक करके फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी की जांच करें।
Step 11 अगर सभी जानकारी सही है तो “Declare” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
Step 12 अब आपका SSC OTR 2025 रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। आप अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके किसी भी भर्ती, एडमिट कार्ड और रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

SSC OTR 2025 Eligibility Criteria

SSC OTR (One Time Registration) 2025 केवल उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो भविष्य में SSC द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। यह रजिस्ट्रेशन एक बार करने के बाद उम्मीदवार को हर बार नई भर्ती के लिए आवेदन करते समय, समय और प्रयास दोनों की बचत होती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कोई आयु सीमा नहीं है, यानी कोई भी पात्र उम्मीदवार कभी भी पंजीकरण कर सकता है। यह सिस्टम उम्मीदवार की प्रोफाइल को स्थायी रूप से SSC पोर्टल पर सेव कर देता है, जिससे भविष्य में भर्ती, एडमिट कार्ड और परिणाम की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है।

SSC OTR 2025 Important Dates

SSC OTR 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 जून 2025 से शुरू होने वाली है। यह Aadhar Enabled One Time Registration (OTR) प्रक्रिया है, जो SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर की जा रही है। इस रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, यानी योग्य उम्मीदवार कभी भी आवेदन कर सकते हैं। OTR करना उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो भविष्य में SSC की किसी भी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि सभी वर्गों के लिए आवेदन पूरी तरह से नि:शुल्क है, यानी कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।

Apply Link  Click Here 
Download Notification  Click Here 

SSC All Jobs Deatils 2025

SSC हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कई प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करता है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए SSC की ये परीक्षाएं एक शानदार अवसर होती हैं , जैसे कि SSC CGL, SSC MTS, SSC Selection Post, SSC Constable GD, SSC Delhi Police Constable, SSC CPO SI, SSC CHSL 10+2, SSC Stenographer, SSC Junior Enginner (JE), SSC Junior Hindi Translator (JHT) होते है जिसमें 10th पास से ले कर ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थी अप्लाई करते हैं ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *