iQoo 13 Launch Date : 6150 mAh की Powerful बैटरी लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जाने क्या है कीमत! - Hind Bharat24

iQoo 13 Launch Date : 6150 mAh की Powerful बैटरी लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जाने क्या है कीमत!

Vishal Kumar
5 Min Read

iQoo 13 : iQoo जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन iQoo 13 को लॉन्च करने जा रहा है जिसकी लीक्स सामने आई हैं जिसके मुताबित इस फोन में बेहतरीन फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका पावरफुल प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और बड़ी बैटरी है।

जैसा कि आप सभी को पता iQoo भी एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में से एक हैं, हाल ही में Iqoo ने अपना एक स्मार्टफोन iQoo Z9s लॉन्च किया था जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है लेकिन अब इसके बाद iqoo एक कमाल का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम iQoo 13 है । इस स्मार्टफोन के अंदर 6150mAh की दमदार बैटरी लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite मिलने वाला है। iQoo 13 Specifications, Features, Price और Launch Date के बारे में आगे बताया गया है।

iQoo 13 Specifications

  • Display : 6.78″ 2K “144 Hz, LTPO AMOLED
  • Camera : 50MP(Wide)+50MP(Telephoto)+50MP(UltraWide) & 32MP Front Camera
  • Battery & Charger : 6150 mAh Battery & 120W Fast Charging
  • Processor : Snapdragon 8 Elite
  • Price : ₹47,999 (Starting)
iQoo 13 Specifications
iQoo 13 Specifications

iQoo 13 Features

Display : iQoo 13 में 6.78-इंच का बड़ा 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, जिससे स्क्रीन पर स्मूथ और फ्लूइड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस हाई-रेजोल्यूशन स्क्रीन से यूजर्स को क्लियर और विब्रेंट डिस्प्ले का मजा मिलेगा, जो गेमिंग और वीडियो देखने के शौकीनों के लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा।

Camera : iQoo 13 में काफी शानदार क्वालिटी की ट्रिपल कैमरा दी गई हैं इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में तीनों सेंसर 50MP के हैं। मैन कैमरा, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस यह फोन, प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देने वाला है। चाहे आप लैंडस्केप फोटो लें, ज़ूम करें या वाइड-एंगल शॉट्स क्लिक करें, इसकी कैमरा क्वालिटी शानदार रहेगी। इसके अलावा इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है जो लो लाइट्स में भी काफी क्लियर इमेज क्लिक कर सकते हैं इसके अलावा आप इस फोन में 1080p में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Battery : इस स्मार्टफोन में 6150 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक दिन से ज्यादा का बैकअप देती है। इसके साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।

Processor : इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा , जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ग्राफिक्स देता है। यह प्रोसेसर हाइ लेवल की गेमिंग, मल्टीटास्किंग और दूसरे हेवी टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ, iQoo 13 फास्ट और लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने वाला है।

Storage & RAM : ये फोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज और भी दो ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाला है , जिसमें आप काफ़ी ज्यादा डाटा , फोटोज , वीडियो और ऐप्स इंस्टॉल कर सकते है । ये फोन एंड्रॉयड 15 पे बेस्ड होने वाला है जिसे ये और भी कस्टमाइज और स्मूथ चलने वाला है।

iQoo 13 Price

iQoo 13 की ऑफिशियल लॉन्च डेट और इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन 50,000 के लम सम में लॉन्च होगा। जिस वजह से यह अपने सेगमेंट का काफी शानदार फोन होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन 2025 के 1- 2 महिने तक में लांच होगा।

iQoo 13 Launch Date

इस फोन की भारत में लॉन्च डेट ऑफिशियल अभी कंफर्म नहीं की गई है लेकिन इस फोन की लीक्स बार बार सामने आ रही है, जिसमें से कन्फर्म है की ये फोन ग्लोबली जल्दी ही लॉन्च होने वाला है । अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 2025 के पहले से दूसरे महीने तक लांच होगा।

और आगे ये भी पढ़ें : Oppo A3x 4G: बजट में दमदार फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ नया Best स्मार्टफोन!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *