Oppo Pad 3 Pro : Powerful प्रोसेसर के साथ भारत में होगा लॉन्च, मात्रा इतने के बजट में!

Oppo Pad 3 Pro : Powerful प्रोसेसर के साथ भारत में होगा लॉन्च, मात्रा इतने के बजट में!

Vishal Kumar
4 Min Read

Oppo Pad 3 Pro : दोस्तों Oppo भारत में अपना एक बवाल Pad लॉन्च करने वाला है , Oppo के इस टैबलेट की लीक्स, लॉन्च से पहले सामने आ गई है। बताया जा रहा है इस टैबलेटं में काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस दी गई है, जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला हैं।

आप में से काफी लोगों को पता होगा कि Oppo एक टेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक है, अभी हाल ही में ओप्पो के अपकमिंग टैबलेट  Oppo Pad 3 Pro की लॉन्च से पहले इसकी लीक्स सामने आई हैं जिसके मुताबिक इस टैबलेट में 9510mAh की पावरफुल बैटरी होने वाली है इसके अलावा इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 4nm SoC दिया जायेगा जो की इस सेगमेंट का बेस्ट टैबलेट में से एक होने वाला है । Oppp Pad 3 Pro Specifications , Features और Price के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है।

Oppo Pad 3 Pro Specifications

  • Display : 12.1inch  3K 144Hz Display
  • Camera : 13MP Rear Camera With Led Flash & 8MP Front Camera
  • Battery & Charging : 9510mAh, 67W SuperVOOC Charger
  • Processor : Snapdragon 8 Gen 3 4nm SoC
  • Price : ₹38,999 (Expected)
Oppo Pad 3 Pro Specifications
Oppo Pad 3 Pro Specifications

Oppo Pad 3 Pro Features

Display : Oppo Pad 3 Pro में 12.1 इंच का 3K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी 900 निट्स की ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट के साथ यह डिस्प्ले किसी भी लाइट कंडीशंस में क्लियर और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

Camera : OPPO Pad 3 Pro में 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है, जो शानदार क्वालिटी की फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है। वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए बेहतरीन ऑप्शन प्रदान करता है।

Battery : Oppo Pad 3 Pro में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसके अलावा इस में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आप इसे जल्दी चार्ज कर सकते हैं, जिससे आपको लंबे समय तक काम या मनोरंजन में कोई रुकावट नहीं आएगी।

Processor : OPPO का यह टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला है जो 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह आपको हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा । ये प्रोसेसर काफी शानदार है जो बैटरी लाइफ को बनाए रखते हुए टैबलेट को फास्ट और स्मूथ बनाता है।

Storage & RAM : इस टैबलेट में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB of UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च होने वाला है , जिसमें आप काफ़ी ज्यादा डाटा , फोटोज , वीडियो और ऐप्स इंस्टॉल कर सकते है ।

Oppo Pad 3 Pro Price

Oppo का ये टैबलेट फिलहाल china में लॉन्च हुआ है। भारत में Oppo Pad 3 Pro की कीमत लगभग ₹38,999 होने की उम्मीद है। इस कीमत में Oppo Pad 3 Pro का हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स इसे एक प्रीमियम टैबलेट बनाते हैं, जो बजट और फीचर्स दोनों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा है।

और आगे ये भी पढ़ें : Honor X7C: लॉन्च से पहले लीक्स हुए स्पेसिफिकेशंस , 6000mAh की Powerful बैटरी के साथ होगा लॉन्च जाने क्या है कीमत!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *