अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जो बढ़िया कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और तेज़ प्रोसेसर के साथ आता हो तो खुश हो जाईए क्यों कि हॉनर लॉन्च करने वाली हैं अपना एक और बेस्ट फोन जिसका नाम Honor X7C है । यह स्मार्टफोन अपने शानदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत में लॉन्च होने वाला है।
जैसा कि आप सभी को पता ही है Honor एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है जो 2024 में काफी अच्छा कमबैक की है। हाल ही में हॉनर की एक स्मार्टफोन Honor X7C की लीक्स सामने आई है जिसके मुताबिक इस फोन में 6000mAh की बैटरी 108MP की कैमरा जैसे काफी शानदार फीचर्स दी गई हैं। Honor X7C Specifications, Features और Price के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है।
Honor X7C Specifications
- Display : 6.77″ HD+ 120Hz, TFT LCD Display
- Camera : 108MP+2MP Wide + Depth | 8MP Front Camera
- Battery & Charger : 5200 mAh & 35W Fast Charging
- Processor : Snapdragon 685 Octa-core
- Price : ₹17,999 (Expected)
Honor X7C Features
Display : Honor X7C में आपको 6.77 इंच का HD+ TFT LCD डिस्प्ले मिलने वाला है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जिसमें आप बड़ी स्क्रीन में गेम खेल सकते और शानदार वीडियो का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसके साथ ही इसका TFT पैनल बेहतर कलर प्रोडक्शन और स्मूथ स्क्रॉलिंग का अनुभव देगा
Camera : Honor X7C का कैमरा सेटअप काफी बवाल मिलने वाला है क्यों कि इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा जिसे आप फोटो और वीडियो को डिटेलिंग और क्लैरिटी के साथ कैप्चर कर सकते हैं। इसके साथ ही, 8MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं।
Battery : इस फोन की बैटरी काफी ज्यादा तगड़ा होने वाला है क्यों कि इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे आप पूरे 3 से 4 दिन तक यूस कर सकते हैं इसके अलावा इस फोन में USB टाईप C सपोर्ट की 35W फास्ट चार्जिंग मिलने वाला है जिसे आप इस फोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकते हैं। टाइप सी सपोर्ट केबल से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
Processor : इस फोन में Snapdragon 685 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो इसे बेहद पावरफुल और फास्ट बनाता है फिर चाहे आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों या ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम्स खेल रहे हों, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पे बेस्ड है जिसमें आप आगे चलके एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड कर सकते है।
Storage & RAM : इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज, या 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा , जिससे आप अपनी फाइल्स और डेटा को बिना किसी स्टोरेज प्रॉब्लम के स्टोर कर सकते हैं।
Honor X7C Price
Honor X7C की ऑफिशियल लॉन्च डेट और इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा। जिस वजह से यह अपने सेगमेंट का काफी शानदार फोन होने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन नवंबर 2024 के लास्ट तक लांच होगा।
और आगे ये भी पढ़ें : Galaxy S25 Ultra : 200MP कैमरा और Powerful प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Samsung का ये फोन, जाने क्या है कीमत!