Infinix Zero Flip 5G : दमदार फीचर्स , प्रीमियम डिज़ाइन और Powerful JBL की स्पीकर के साथ लॉन्च, जाने क्या है कीमत!

Infinix Zero Flip 5G : दमदार फीचर्स , प्रीमियम डिज़ाइन और Powerful JBL की स्पीकर के साथ लॉन्च, जाने क्या है कीमत!

Vishal Kumar
5 Min Read

Infinix Zero Flip 5G : दोस्तों Infinix एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिसमें कभी दमदार डिस्प्ले, अच्छा कैमरा, और लंबी बैटरी लाइफ है लेकिन इस बार तो Infinix ने तो JBL ऑडियो के स्पीकर के साथ फ्लिप फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Infinix Zero Flip 5G है, इस फोन में अमोलेड डिस्प्ले शानदार प्रोसेसर 70W की अल्ट्रा फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में शानदार साउंड क्वालिटी और बेस के लिए इसमें JBL ऑडियो के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं।

जैसा कि आप में से काफी लोगों को पता होगा कि Infinix एक स्मार्टफोन और टेक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक है जो ज्यादातर अपने डिजाइन, कैमरा की क्वालिटी के बारे में भारत में नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस है। अभी हाल ही में Infinix ने एक फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं जिसके मुताबिक इस फोन में 4720mAh की  बैटरी दी गई है इसके अलावा इस फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर Dimensity 8020 6nm SoC दी गई है । Infinix Zero Flip Specifications, Highlights और Price के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है।

Infinix Zero Flip 5G Highlights

  • Display : 3.64″ External AMOLED |  6.9″ 120Hz LTPO AMOLED Display
  • Camera : 50MP+50MP Rear | 50MP Selfie Camera
  • Battery & Charger : 4720mAh, 70W Ultra Charge
  • Processor : Dimensity 8020 6nm SoC
  • Price : ₹44,999 (Starting )
Infinix Zero Flip 5G Specifications
Infinix Zero Flip 5G Specifications

Infinix Zero Flip 5G Specifications

Display : Infinix Zero Flip 5G अपने प्रीमियम डिज़ाइन और दो बेहतरीन डिस्प्ले और इसमें 3.64 इंच का एक्सटर्नल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिससे आप नोटिफिकेशन्स, कॉल्स और क्विक टास्क आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही, 6.9 इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले आपको अल्ट्रा-स्मूथ और वाइब्रेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है, जो खासकर गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट है।

Camera : Infinix के इस फोन में काफ़ी बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है क्योंकि इसमें 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें आप क्लियर और डिटेल्ड फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप हाई-क्वालिटी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। इसके कैमरा फीचर्स को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो फोटोग्राफी में बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहते हैं।

Battery : इस फोन में 4720mAh की बड़ी बैटरी आपको दिनभर का बैकअप देती है, इसके अलावा इस फोन में यूएसबी टाइप C सपोर्ट की 70W की अल्ट्रा चार्जर दी गई है जो इस फोन को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपने स्मार्टफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं। यूएसबी टाइप C सपोर्ट होने से आप इस फोन में बहुत ही कम समय में डाटा ट्रांसफर कर सकते है।

Processor : Infinix Zero Flip 5G में Dimensity 8020 6nm SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे बेहद पावरफुल और फास्ट बनाता है फिर चाहे आप मल्टीटास्किंग कर रहे हों या ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम्स खेल रहे हों, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पे बेस्ड है जिसमें आप आगे चलके एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड कर सकते है।

Storage & RAM : ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 256GB 8GB RAM और 256GB 12GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है , जिसमें आप काफ़ी ज्यादा डाटा , फोटोज , वीडियो और ऐप्स इंस्टॉल कर सकते है ।

Infinix Zero Flip 5G Price

Infinix के इस फ्लिप फोन में JBL की स्पीकर जैसे ओर भी काफी बेहतर फीचर्स हैं जिस वजह से इस फोन की स्टार्टिंग कीमत ₹47,999 से है , हालांकि इस फोन की कीमत इसकी स्टोरेज वेरिएंट और कलर वेरिएंट के अनुसार बदलती है, जिसे आप अपनी जरूरत अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं ।

और आगे ये भी पढ़ें : Realme P1 Speed 5G : Amoled डिस्प्ले शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Best बजट वाला स्मार्टफोन!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *